बाल भवन में मनाया जा रहा है बाल महोत्सव-2022
बाल महोत्सव में आयोजित करवाई जा रही है विभिन्न प्रतियोगिताएं
भिवानी। जिला बाल कल्याण परिषद एवं उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में स्थानीय बाल भवन में बाल महोत्सव-2022 का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है। प्रतियोगिताओं में लगभग प्रतिदिन 500 बच्चे भाग ले रहे है।
कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण अधिकारी औमप्रकाश ने बताया कि बाल महोत्सव में 20 अक्टूबर को समूह देश भक्ति गीत व एकल क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिता में जिला स्तर पर विजेता रहे बच्चों को जोनल स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के विजेता बच्चों को 14 नवम्बर को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर विजेताओं को महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में सुरेन्द्र शर्मा, अमीना बाई, राजीव शर्मा, डॉ. राजीव कुमार, डा. कविता शर्मा, डा. सविता गौड़, डा. विकास शर्मा, अंजु शर्मा, मनीषा ने निणार्यक मंडल की भूमिका निभाई। इस दौरान कुमारी तृप्ति श्योराण, कार्यक्रम अधिकारी व जिला बाल कल्याण परिषद्, भिवानी का समस्त स्टाफ व स्कूलों से आये अध्यापकगण व अभिभावक मौजूद रहे।।
प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले प्रतिभागी
प्रश्रोतरी प्रतियोगिता:- ग्रुप कक्षा 6 से 8 के प्रतिभागियां के लिए आयोजित प्रश्रौतरी प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल संस्कृत सी.सै. स्कूल कैरू प्रथम, केशव शिक्षा निकेतन स्कूल मढ़ाणा दूसरे स्थान पर तथा लिट्लि लाईट स्कूल बड़ेसरा तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार से गु्रप कक्षा 9 से 10 के लिए विद्यार्थियों इस प्रतियोगिता में जी लिट्रा भिवानी पहले स्थान पर, एसईडी सी.से. ढ़ाणी शंंकर दूसरे स्थान पर रहे तथा हलवासिया विद्या विहार भिवानी तीसरे स्थान पर रहे। गु्रप 11 से 12 कक्षा के छात्रों की प्रश्नौतरी प्रतियोगिता में हलवासिया विद्या विहार भिवानी प्रथम, वैश्य सी.से. स्कूल भिवानी दूसरे स्थान पर व वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल तीसरे स्थान पर रहे।
एकल गायन प्रतियोगिता में द्घितीय ग्रुप वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्रियांशु पहले स्थान पर, लीटल हर्ट पब्लिक स्कूल से बेबी मंतिका व हलवासिया विद्या विहार से तनु व उतमीबाई आर्य कन्या विद्यापीठ स्कूल से भूमिका संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही और एसआरएस स्कूल की वाणी को सांत्वना पुरस्कार दिया है। इसी प्रकार से तृतीय ग्रुप से वैश्य मॉडल सी.से. स्कूल से जेस्मिन पहले स्थान पर, लिट्लि हर्ट पब्लिक स्कूल से यशस्वी दूसरे स्थान पर, कैरियर प्लेनेट सी.से. स्कूल से नीरू व राजकीय कन्या सी.से. स्कूल भिवानी से मधु संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। चतुर्थ ग्रुप से वैश्य मॉडल सी.से. स्कूल से दिप्ती पहले स्थान पर, लिट्लि हर्ट पब्लिक स्कूल से अनुराग दूसरे स्थान पर, स्र्वपल्ली राधा कृष्ण स्कूल से सिम्पी तथा उतमी बाई आर्य स्कूल से कोमल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही।
फनगेम गर्लस प्रतियोगिता में सर्वपल्ली राधाकृष्ण स्कूल से सृष्टिï प्रथम, लिट्लि हर्ट पब्लिक स्कूल से तमन्ना रंगा द्वितीय, के.एम. पब्लिक स्कूल से पलक जांगड़ा व पब्लिक स्कूल बाल भवन से तन्वी को संयुक्त रूप से तीसरे स्थान एवं वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से यासिका को सांत्वना सम्मान दिया गया है। इसी प्रकार से तृतीय ग्रुप में मोहित, कैरियर प्लेनेट सी.सै. स्कूल से प्रथम, आदित्य लिट्लि हर्ट पब्लिक स्कूल से दूसरे, अमन सिंह वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से तीसरे स्थान पर रहे तथा हर्ष कुमार, स्र्वपल्ली राधा कृष्ण स्कूल को सांत्वना सम्मान दिया गया।
बेस्ट ड्रामेबाजी प्रतियोगिता के प्रथम गु्रप में बीपीएस स्कूल से श्रेष्ठा प्रथम, अंकिता लिट्ल हर्ट पब्लिक स्कूल से दूसरे स्थान पर, हलवासिया विद्या विहार से प्रकुल व वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से स्वराज धमीजा को संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार से द्वितीय गु्रप से इस प्रतियोगिता में जीलिट्रा वेल्ली स्कूल से यशस्वी पहले स्थान पर, वैश्य मॉडल सी.से. स्कूल से अंजली दूसरे स्थान पर व के.एम पब्लिक स्कूल से कार्तिक व ज्योति हाई स्कूल से रिटा संयुक्त रूपस से तीसरे स्थान पर रहे तथा बीपीएस स्कूल से देवांशी को सांत्वना सम्मान दिया गया।