बिचौलियों का गौरखधंधा बंद करके मोदी ने किसान को किया खुशहाल -टंडन

चंडीगढ़| भारतीय  जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन  का “चाय पे चर्चा ‘  अभियान का पड़ाव आज चंडीगढ़ के गाँवों की और हुआ | इस अभियान का आयोजन आज गाँव किशनगढ़, खुड्डाअली शेर, खुड्डा लाहौरा में भजन सिंह माडू ,हुकुम चंद और बलविंदर शर्मा द्वारा किया गया | तीनो गाँवों में स्थानीय गांववासियों ने इस अभियान में भाग लिया और अपनी बात प्रदेशाध्यक्ष संजय  टंडन सामने रखी |

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने उपस्थित सभी लोगों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उनसे बातचीत करते हुए उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए बहुत काम किया है | किसान निधि  योजना के अंतर्गत छोटे किसानो के लिए 6  हजार रूपए प्रतिवर्ष का मानदेय तय किया है | जिसकी किश्त उनके बैंक खातों में सीधे जा रही है | इसके अलावा यदि किसी कारणवश किसान की फसल बर्बाद हो जाए तो  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू किया गया | उन्होंने कहा कि पिछली यूपीए की सरकार के कार्यकाल के दौरान यदि आप देखें तो  खेतों के लिए न तो बीज आसानी से उपलब्ध होता था न खाद | इन सबके लिए या तो बिचोलिये होते थे और किसान का इन के लिए भरपूर शोषण किया करते थे | कोटे का यूरिया ब्लैक मार्किट में भेजा जाता था | इन सभी समस्याओं से गरीब किसान  को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सत्ता में आते ही यूरिया को नीम कोटेड कर दिया | जिसके परिणाम स्वरूप अब यूरिया खेतों में डालने लायक ही रह गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published.