बीजेपी-जेजेपी सरकार ने हरियाणा को बनाया अपराधियों की शरणस्थली- हुड्डा

कानून-व्यवस्था का निकला दिवाला, न आम आदमी सुरक्षित और न ही विधायक- हुड्डा

चंडीगढ़ पर क्लेम कमजोर ना करे हरियाणा सरकार- हुड्डा

60:40 के हिसाब से हरियाणा को मिले हिस्सा और हिंदी भाषी क्षेत्र तो अलग राजधानी बनाने के लिए तैयार- हुड्डा

कई बार चेताने के बावजूद बीबीएमबी और एसवाईएल पर ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं बीजेपी-जेजेपी सरकार- हुड्डा

हरियाणा में गठबंधन की नहीं बल्कि घोटालों की चल रही है सरकार- हुड्डाआदमपुर में उपचुनाव हुआ तो बरोदा वाला आएगा नतीजा- हुड्डा

खेदड़ में किसान की मौत के लिए सरकार की हठधर्मिता जिम्मेदार, मृतक के परिवार को आर्थिक मदद व नौकरी दे सरकार- हुड्डा

जींद। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार के दौरान हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है। इस सरकार ने प्रदेश को अपराधियों के लिए शरणस्थली बना दिया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि आज ना आम आदमी सुरक्षित है और ना ही विधायक। प्रदेश के 6 विधायकों को अब तक जान से मारने की धमकी मिल चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। प्रदेश में असुरक्षित माहौल होने की वजह से उद्योगपति यहां निवेश करने से कतरा रहे हैं। इसलिए उद्योग और परियोजनाएं हरियाणा से लगातार दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। इसका खामियाजा प्रदेश के युवाओं को सर्वाधिक बेरोजगारी के तौर पर भुगतना पड़ रहा है।

हुड्डा जींद में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने याद दिलाया कि 2005 में उनकी सरकार आने से पहले भी प्रदेश में कानून व्यवस्था का ऐसा ही हाल था। लेकिन उनकी सरकार ने प्रदेश से अपराध और अपराधियों का सफाया किया। कानून व्यवस्था बेहतर होने के चलते प्रदेश में जमकर निवेश हुआ और हरियाणा विकास के मामले में नंबर वन बना। उस वक्त जापान का 70% निवेश अकेले गुड़गांव में हुआ था। लेकिन बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार के दौरान हालात बिल्कुल विपरीत हो चुके हैं। ऐसा लग रहा है मानो प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं है। क्योंकि अपनी जिम्मेदारियों को दरकिनार कर सरकार सिर्फ घोटालों को अंजाम देने में लगी है। रजिस्ट्री, शराब, धान खरीद, भर्ती, फार्मेसी और अमृत योजना जैसे घोटाले रोज उजागर हो रहे हैं। हरियाणा में गठबंधन की नहीं बल्कि घोटालों की सरकार चल रही है। जांच के नाम पर खानापूर्ति के लिए कमेटी तो बना दी जाती है लेकिन उसकी रिपोर्ट कभी सामने नहीं आती। हुड्डा ने कहा कि अगर सरकार पाक साफ है तो वह इन घोटालों की सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.