बेजुबान बाज को चाइना डोर के चंगुल से निकाला रेस्क्यू टीम ने

करीब 65 फीट की ऊंचाई पर सफेदे के पेड़ पर चाइना डोर के सहारे लटक रहा था बाज

चंडीगढ़| शुक्रवार को मानिमाजरा बस स्टैंड के साथ के सरकारी स्कूल के अध्यापक ने सुबह करीब 9:45 बजे चंडीगढ़ पुलिस को फोन पर बताया कि उनके स्कूल के सामने लगे सफेदे के पेड़ों में से एक पेड़ में एक पक्षी चाइना डोर में लिपटा छटपटा रहा है| चंडीगढ़ पुलिस की एंबुलेंस 35 के इंचार्ज ए एस आई नरेंद्र हुड्डा ने अपने सहयोगी कांस्टेबल दीपक यादव के साथ स्पॉट की तरफ गाड़ी भगाने से पहले वन्य जीवों इत्यादि की चंडीगढ़ की रेस्क्यू टीम को मामले की जानकारी दी| मात्र 15 मिनटों में फायर टेंडर ने अपनी हाजिरी दी व देखा कि पेड़ की ऊंचाई बहुत अधिक है जहां ये बाज अपनी जान बचाने के लिए छटपटा रहा है | तुरंत बड़ी लेडर वाली रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया | ये रेस्क्यू टीम भी जल्द ही वहां पहुंच गई | दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोक दिया गया व रेस्क्यू टीम के तीन सदस्य इस लेडर की बकट में सवार हो कर बाज से नजदीकियां बढ़ाने के लिए बाज के बराबर ऊंचाई पर पहुंचे व बाज को चाइना डोर से आजाद करवा कर अपने साथ फर्स्ट एड या वन्य विभाग को सौंपने के लिए ले गए | इस बीच वहां पशु पक्षी प्रेमियों का जमावड़ा देखने को मिला व हर शख्स ने बाज को प्यार से सहलाया | बाज बहुत डरा व घबराया हुआ था लेकिन उसके शरीर पर कहीं कोई घाव या खून नही दिखाई दिया | फायर चीफ दिलीप कुमार ने कहा कि पहले तो बाज को फर्स्ट एड देंगे अगर घाव अधिक हुए या दोबारा उड़ने की हालत में न हुआ तो चंडीगढ़ जीव जंतु व पक्षियों की हिफाजत व इलाज के लिए चंडीगढ़ प्रशासन सोसायटी के सुपुर्द कर देंगे | लेकिन कुछ समय बाद जब उनसे फोन पर बाज संबंधी पूछा तो उन्होंने बताया कि उसे पानी पिलाया इस दौरान बाज ने फिर से आसमानी उड़ान भर ली |

Leave a Reply

Your email address will not be published.