बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एंड रिटायर्ड एसोसियेशन की बैठक आयोजित
चंडीगढ़ । बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एंड रिटायर्ड एसोसिएशन, (बीओआईपीआरए) चंडीगढ़ यूनिट ने आज यहां होटल चंडीगढ़ बेकन्स में अपनी तिमाही बैठक आयोजित की। बैठक में लगभग 75 सदस्यों ने भाग लिया, जिसे जीएस टी आर शर्मा, अशोक शर्मा, जी एस बोईपारा, एनडब्ल्यू इकाई ने संबोधित किया। सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ पेंशन अपडेशन, मेडिकल इंशोरेंस से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। यूनिट द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें पीजीआई चंडीगढ़ के यूरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ संतोष कुमार ने बैठक को संबोधित किया। उन्होंने प्रोस्टेट ग्रंथि से संबंधित मुद्दों, प्रोस्टेट में बीमारियों से उत्पन्न होने वाली समस्याओं और इसके उपचार के संबंध में बात की। एन एम नैय्यर ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।