बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा की गई : सीजेएम कपिल राठी
भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा के अंतर्गत सब डिवीजन स्तर बैठकें ली गई और जरूरी निर्देश दिए। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी ने उपमंडल तोशाम, लोहारू और सिवानी कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत तैयारियों के अंतर्गत एसीजेएसडी-कम-एसडीजेएम तोशाम देवेंद्र, एसीजेएसडी-कम-एसडीजेएम लोहारू जितेंद्र और एसीजेएसडी-कम-एसडीजेएम सिवानी सुनील कुमार चतुर्थ के साथ समीक्षा में पैनल अधिवक्ता गण, पीएलवी और स्टाफ की मौजूदगी में बैठक आयोजित हुई। सीजेएम कपिल राठी ने सब डिवीजन स्तर पर तैयारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पैनल अधिवक्तागण से आह्वान किया गया कि राजीनामा योग्य केसो में अधिवक्तागण अपने पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक केसों के निपटान के लिए प्रेरित करें। 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सक्रियता से रुचि लेकर भागीदार बनें।