ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर डेविड लुइज ने कोहली को दी शुभकामनाएं
लंदन । ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर डेविड लुइज ने सोमवार को 30 मई से इंग्लैंड की मेजबानी में शुरु हो रहे आईसीसी विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और कप्तान विराट कोहली को शुभकामनाएं दी हैं।
लुइज ने सोशल साइट्स ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा कि वह आगामी विश्व कप में कोहली की टीम का समर्थन करेंगे।
लुइज ने वीडियो में कहा, ‘‘ हैलो, विराट कोहली! विश्व के लिए शुभकामनाएं भाई और भगवान आपका और अपकी टीम का भला करे। मैं आपका समर्थन करूंगा। जल्दी मिलते है।’’
लुइज ने कोहली के अलावा पाकिस्तान के हरफनमौला इमाद वसीम को भी शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम को विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में छह विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी है। भारतीय टीम अपने दूसरे अभ्यास मैच में बांग्लादेश का सामना करेगी।