ब्राह्मण सभा डेराबस्सी रजिस्टर नंबर 359 के संस्थापक सदस्यों की मीटिंग श्री परशुराम भवन सरस्वती विहार डेराबस्सी में हुई
डेराबस्सी । ब्राह्मण सभा डेराबस्सी रजिस्टर नंबर 359 के संस्थापक सदस्यों सहित अन्य ब्राह्मणों की एक मीटिंग श्री परशुराम भवन सरस्वती विहार डेराबस्सी में हुई जिसमें भारी संख्या में शहर के विभिन्न हिस्सों से आए ब्राह्मण सदस्यों, सरस्वती विहार कॉलोनी वासियों और सरस्वती विहार भगवान श्री परशुराम भवन की महिला मंडल के सभी सदस्य उपस्थित थे!
इस बैठक में सभा के संस्थापक सदस्यों सहित सभी मौजूद लोगों द्वारा सर्वसम्मति से निमन प्रस्ताव पारित किए गए!
1) गत वर्ष में ब्राह्मण सभा के पदाधिकारी श्री अशोक शर्मा, श्री जगदीश मिश्रा तथा के के शर्मा व अन्य सभी ब्राह्मणों के निधन हो जाने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई !
2) भगवान श्री परशुराम भवन में कीर्तन करने वाली नवनियुक्त महिला मंडली को ब्राह्मण सभा 359 के संस्थापक सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया! इस अवसर पर महिला मंडल की प्रधान तथा अन्य पदाधिकारियों ने मीटिंग में उपस्थित ब्राह्मण सभा 359 को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया!
3) भगवान श्री परशुराम मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी श्री महेश सेमवाल जी की पत्नी द्वारा वर्तमान में ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों जिनका पिछले 8 महीने से भगवान श्री परशुराम भवन पर नाजायज कब्जा था द्वारा पुजारी पंडित जी की पत्नी व अन्य महिलाओं से किए दुर्व्यवहार, धक्का मुक्की, मोबाइल छीनने और बेइज्जत करने का झगड़ा होने के उपरांत डेराबस्सी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद वर्तमान प्रधान अश्विनी शर्मा, महासचिव जनक राज शर्मा, व कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा भरी पंचायत में अपनी गलती मानने पर माफी मांगने , छीने गए मोबाइल को पुलिस के द्वारा बरामद करवा कर पुजारी की पत्नी को वापस करने और भवन में की गई तोड़फोड़ को दोबारा से दुरुस्त करने व ब्राह्मण सभा 359 का दोबारा से चुनाव करके नईं मैनेजमेंट तैयार किए जाने का लिखित समझौता किए जाने पर, एक स्वर में सभी महिलाओं तथा उपस्थितियों ने निंदा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया! इस अवसर पर अन्य महिलाओं ने भी भगवान श्री परशुराम भवन में महाशिवरात्रि तथा जागरण के अवसर पर इस तथाकथित सभा के पदाधिकारियों द्वारा , दानी सज्जनों से प्राप्त की गई धनराशि को खुर्द बुर्द करने, मंदिर में आयोजित किए गए भंडारों में प्राप्त हुई राशन सामग्री को भी आधे अधूरे भंडारे करके बाकी सामान अपने घर ले जाने इत्यादि अनियमितताओं का वर्णन कर सभी को सुनाया गया जिसकी सभी सदस्यों ने निंदा की!
4) ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान तथा चेयरमैन रहे श्री रविंद्र वैष्णव ने तथाकथित पदाधिकारियों द्वारा दस्तखत किए पुलिस स्टेशन के माफीनामा को पढ़कर सुनाया गया।
5) मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों ने इन तथाकथित पदाधिकारियों को पद का दुरुपयोग करके प्राप्त की गई धनराशि को खुर्द बुर्द करने,
सभा का कोई हिसाब किताब जनरल बॉडी में ना दिए जाने, पदाधिकारियों द्वारा संस्था के सदस्यों व आमजन के साथ विशेषकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने और अनर्गल आरोप लगाकर दूसरों के विरुद्ध झूठे मामले बनाने व भवन में की गई तोड़फोड़ इत्यादि के आरोपों के तहत श्री मनोज शर्मा, श्री अश्वनी शर्मा, श्री राकेश शर्मा, श्री जनक राज शर्मा को आजीवन सदस्यता से वंचित कर दिया गया।
6) यह भी निर्णय किया गया के संस्थापक मेंबरों सहित मौजूद सदस्य जल्द ही अपनी मैनेजमेंट का गठन करके भगवान श्री परशुराम जयंती मनाएंगे!
7) भगवान श्री परशुराम भवन पर काबीज तथाकथित पदाधिकारियों द्वारा गलत तरीके से एफिडेविट तथा झूठे डॉक्यूमेंट पेश करके सभा के रजिस्ट्रेशन में की गई गड़बड़ी पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए 3 सदस्यों श्री रविंद्र वैष्णव, श्री राकेश अचिंत तथा श्री सुशील व्यास तीन सदस्यों कमेटी बनाई गई !
इस बैठक में संस्थापक अध्यक्ष रविंद्र वैष्णव, पूर्वअध्यक्ष आरडी शास्त्री, पूर्व महासचिव नरेंद्र मोहन शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष राकेश अचिंत, पूर्व सरपरस्त सुशील व्यास, पूर्व उपाध्यक्ष मास्टर मेहर चंद शर्मा, पूर्व लेखाधिकारी मास्टर हरबंस लाल शर्मा, संस्थापक सदस्य मास्टर अशोक शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष विजय कालिया, पूर्व सचिव दिनेश वैष्णव, पूर्व उपाध्यक्ष श्री रामदेव शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, एडवोकेट अश्वनी शर्मा, पूर्व महासचिव त्रिलोक शर्मा, के ईलावा संस्थापक सदस्यों व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य सुभाष कौशल, उज्वल शर्मा, अरुण कुमार अत्री, अनिल कौशिक, सतपाल अत्री, योगेश अत्री, ब्रिज बिहारी पांडे, रामकुमार शर्मा, गोविंद शर्मा, संजय शर्मा, श्री गोपाल शर्मा, राजकुमार शर्मा, श्री शिवकुमार शर्मा , सौरभ शर्मा , योगेश शर्मा, हिमांशु शर्मा, सुभाष शर्मा इत्यादि के इलावा महिला संकीर्तन मंडली की चेयरमैन श्रीमती संतोष रानी, अध्यक्ष सुशीला जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीता जी व श्रीमती निर्मला जी, कोषाध्यक्ष सीता जी, सहायक सतविंदर कौर जी, जसवीर कौर, कर्मजीत कौर इत्यादि सहित लगभग सैकड़ों महिला पुरुष युवा उपस्थित थे।