भगवान वाल्मीकि जी की जयंती पर निकली शोभायात्रा

चंडीगढ़। बाल्मीकि कल्याण कमेटी द्वारा हर साल की भांति इस साल भी भगवान वाल्मीकि जी की जयंती पर शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा और बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार और बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला प्रधान रोहित टांक व अन्य कार्यकर्ताओं ने मंदिर में पहुंच कर भगवान वाल्मीकि के दर्शन किए और फूल माला चढ़ाकर भगवान बाल्मीकि का आशीर्वाद लिया।
वाल्मीकि कल्याण कमेटी के उपाध्यक्ष रोहित टांक ने बताया कि कमेटी द्वारा हर साल भगवान बाल्मीकि जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है। यह शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर मनीमाजरा में भ्रमण कर मंदिर में ही संपन्न होती है। रास्ते में लोगों द्वारा शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की जाती है और चाय पकौड़े,फल इत्यादि शोभायात्रा में वाटें जातें हैं, इस शोभायात्रा में कई जगह से भगवान वाल्मीकि के अनुयाई आते हैं और शोभायात्रा में शामिल होकर कीर्तन भजन करते हुए भगवान बाल्मीकि द्वारा दी गई शिक्षाओं की चर्चा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.