भगवान श्रीराम के साथ रंजीता मेहता ने चलाया तीर, वध के बाद जल उठा रावण

पंचकूला। हरियाणा बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बरवाला में नवयुवक रामलीला ड्रामाटिक क्लब बरवाला की ओर से आयोजित विजयी दशमी उत्सव में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। राम-रावण सेना युद्ध के दौरान रंजीता मेहता श्रीराम की टीम की ओर से खेलती नजर आईं और उन्होंने भी तीर चलाया और रावण सेना के कई योद्धाओं को ढेर कर दिया। भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया और उसके बाद रावण के पुतलों को आग के हवाले कर दिया। रावण के पुतले जलते ही पूरा पंडाल जयश्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। रंजीता मेहता ने कार्यक्रम में उपस्थित हजारों लोगों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हमें भगवान श्रीराम के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए। आयोजन समिति ने रंजीता मेहता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर चेयरमैन गुरचरण बर्मा बरवाला, मोनू राणा ,सोनू राणा, रोहतास राणा , रजनी दिवान, शुभम वर्मा, सतपाल राणा , चेयरमैन रणदीप, समाजसेवी ओमबीर राणा उर्फ काला, रजत धोनचक बरवाला, पवन राणा, प्रदीप राणा, सरपंच बिजेंद्र गोयल, पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट एडवोकेट संजय वर्मा , अंजू वर्मा इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.