भजन मंडली ने सरकार की जनहितकारी योजनाओं की दी जानकारी
भिवानी। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में विभाग की भजन मंडली ने विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को पारम्परिक शैली में गीतों, रागनियों व भजनों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विभाग की भजन मंडल के पार्टी लीडर दलबीर, कलाकार राजीव सहित अन्य सदस्य मोहन, सुंदर लाल, फूल सिंह ने मंगलवार को जिले के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, बागवानी, सूक्ष्म सिंचाई, जल शक्ति अभियान, कन्यादान योजना, युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, वृद्धावस्था पैंशन योजना, आत्मनिर्भर हरियाणा ऋण योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना, सक्षम हरियाणा योजना, जल शक्ति अभियान, पैंशन योजना, सुकन्या समृद्घि योजना, फसल प्रबंधन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सोलर पैनल योजना सहित राष्टï्रीय पोषण माह के बारे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान चौकीदार रामनिवास, हरि सिंह, सतना स्वामी, रविन्द्र सिंह, संजय स्वामी, नेतर पाल, सुभाष, राज कुमार, मेहन्द्र सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।