भवन विद्यालय, पंचकूला में दो दिवसीय लाम एक्सपोरमा 2025 का सफल आयोजन
पंचकूला। भवन विद्यालय, पंचकूला में 20 एवं 21 नवंबर 2025 को संस्थापक उपाध्यक्ष स्व. लाला अमरनाथ अग्रवाल की स्मृति को समर्पित दो दिवसीय लाम एक्सपोरमा 2025 का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम दूरदर्शी और करुणामयी नेता लाला अमरनाथ अग्रवाल के उस महान स्वप्न को समर्पित रहा, जिसमें छात्रों की आंतरिक प्रतिभा, कौशल और सृजनात्मक क्षमताओं को मंच प्रदान करने का उद्देश्य निहित है।
इस कार्यक्रम में 22 विद्यालयों के लगभग 450 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं में ट्राइस्टरी, क्विज, नाट्य प्रस्तुति, स्टोरीटेलिंग, ग्रीन प्लेटर, मॉडल मेकिंग, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंटल प्रदर्शन, खेलकूद और कई अन्य श्रेणियाँ शामिल रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राथमिक विंग द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई। छात्रों ने विभिन्न मुद्दों पर आधारित नृत्य-नाटिकाओं और मॉडल प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। दो दिन तक चले इस आयोजन ने परिसर में उत्साह और उमंग का वातावरण बना दिया। समापन समारोह में लाला अमरनाथ अग्रवाल के परिवार के सदस्य, विद्यालय प्रबंधन समिति और विशिष्ट अतिथियों ने विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और पौधे भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों के प्रयासों और रचनात्मकता की सराहना की गई। भवन विद्यालय द्वारा आयोजित लाम एक्सपोरमा 2025 ने न केवल छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि उन्हें नई सीख, अनुभव और आत्मविश्वास भी प्रदान किया।