भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि जनसंघ से जनता पार्टी की यात्रा करते हुए छह अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई। पंच निष्ठाओं के आधार पर भाजपा का गठन हुआ। राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रीय, एकता भाजपा इसको मंत्र मान कर चलती है इससे कभी कोई समझौता नहीं किया। पूर्व सांसद डा. सुधा यादव, पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुधीर सिगला, विधायक सोहना संजय सिंह, विधायक पटौदी क्षेत्र सत्यप्रकाश जरावता, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा जिला महामंत्री महेश यादव,संयोजक जिला सचिव प्रदीप जैलदार, मनीष यादव, मनीष गाडोली मीडिया प्रभारी अजीत यादव के साथ कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कार्यकर्ताओं को दिए गए संबोधन को सुना। पर्यावरण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने कार्यालय पर ध्वजारोहण कर 42वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान रेल सलाहकार समिति के सदस्य डा. डीपी गोयल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने बताया पार्टी के स्थापना दिवस से लेकर आगामी 14 दिनों तक सामाजिक न्याय पखवाड़ा मनाएगी। सात अप्रैल से 20 अप्रैल 2022 तक देशभर में सामाजिक न्याय के मुद्दे पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सांसद व अन्य सदस्य सात अप्रैल को आयुष्मान भारत और जन औषधि केंद्रों को लेकर काम करेंगे। आठ और नौ अप्रैल को केंद्र में गरीबों के लिए आवास योजना और हर घर नल से जल योजना रहेगी। पार्टी नौ अप्रैल को ज्योतिबा फुले और 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती भी व्यापक स्तर पर मनाएगी। भाजपा सांसद 12 अप्रैल को कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम पर काम करेंगे।