भाजपा की लड़ाई गरीबी, आतंकवाद, भ्रष्टाचार से : नायब सैनी

कुरुक्षेत्र, 11 अप्रैल। कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं राज्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भाजपा की लड़ाई गरीबी, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया है। पुलवामा हमले के बाद सेना को खुली छूट देकर यह संकल्प दोहराया कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सैनी ने यह बात गुरुवार को लाडवा विधानसभा क्षेत्र की जनसभा में कही। 
सैनी ने चुनाव प्रचार की शुरुआत सुबह गुरुद्वारा साहिब पिपली में अरदास कर की। नायब सैनी ने बरोट, बड़ोंदी, बन, बपदा, छलोंदी, खेड़ी दबदलान सहित कई अन्य गांवों में जनसभाएं कीं। राज्यमंत्री ने कहा कि इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत और स्थिर सरकार बनेगी। 
लाडवा विधायक डॉ. पवन सैनी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने सभी क्षेत्रों में समान विकास कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.