भाजपा के प्रचार का खेल: प्रचार के लिए घूस देकर ऑटो रूफ को बदल रहा था भाजपा समर्थक,कांग्रेसियों ने पकड़ा, पुलिस ने लिया हिरासत में

चंडीगढ़ । कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने आज एक व्यक्ति के खिलाफ सेक्टर 34 पुलिस स्टेशन में एक पुलिस शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें भाजपा का समर्थक ऑटो रिक्शा की छत बदलकर उसपर भाजपा का प्रचार पोस्टर वाली छत लगा रहा था, इसके लिए वे ऑटो चालक को घूस के तौर पर नि:शुल्क टार्च वितरित कर रहा था। चुनाव के दौरान प्रचार के लिए किसी को रिश्वत देने एक संगीन जुर्म है। हुआ यूं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष चावला, भूपिंदर बढहेरी, विजय सिंह राणा, मुकेश बस्सी और अनवर उल हक ने सेक्टर 34 में गए थे तो उन्होंने देखा कि भाजपा का समर्थक ऑटो रिक्शा की छत भाजपा को प्रचार पोस्टर में  बदल रहा था। इसके लिए वे ऑटो चालक को घूस के तौर पर नि:शुल्क टार्च दे रहा था, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सेक्टर 34 के पुलिस प्रभारी को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उसको हिरासत में ले लिया है।

आरोपी प्रदीप कुमार के पास से पुलिस को 350  नामों की एक लिस्ट भी मिली जिसमें ऑटो चालकों के नाम है जो कि लाभाविंत हुए थे। इसके अलावा पुलिस द्वारा आरोपी को अनुमति दिखाने के लिए कहा गया था। उसके पास केवल एक आवेदन था, जिसमें कहा गया था कि यह ऑटो रिक्शा का एक बाहरी मीडिया अभियान है और ये  अभियान विभिन्न राज्यों में 10,000 ऑटो पर किया जाएगा। हालांकि उसके पास से ऐसा कोई दस्तावेज नही मिला जो चुनाव आयोग द्वारा परमिट हो। लोक सभा चुनाव के लिए चंडीगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार पवन कुमार बंसल और पार्टी के स्थानीय इकाई के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह एक भयानक उल्लंघन है क्योंकि आरोपी ऑटो रिक्शा चालकों को रिश्वत दे रहा था। उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि चुनाव आयोग ने इस मामले पर कुछ नहीं किया। हालांकि मांग की गई कि स्थानीय पुलिस को लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के हित में उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.