भाजपा में टिकटार्थियों की बढ़ रही संख्या, अब पार्षद भी संजोय रहे है विधायक बनने का सपना
शहर में होर्डिंगों के माध्यम से जता रहे है अपनी पुख्ता दावेदारी
फरीदाबाद । लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली प्रचंड बहुमत की जीत के बाद अब विधानसभा चुनावों में भाजपा के टिकटार्थियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। इतना ही नहीं बल्कि नगर निगम के कई पार्षद भी अब विधायक बनने का सपना संजोने लगे है और बकायदा उन्होंने अपने क्षेत्र में भावी उम्मीदवार के होर्डिंग भी लगवा दिए है, जो इन दिनों राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए है। इनमें मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर भी शामिल है, जो अपनी उम्मीदवार पुख्ता मानकर चल रहे है।
फरीदाबाद नगर निगम के करीब आधा दर्जन से अधिक पार्षद विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गए है और वह अपने स्तर पर टिकट के जुगाड़ में भी लग गए है। हालांकि अभी भाजपा का सदस्यता अभियान चल रहा है, ऐसे में टिकट की चाह रखने वाले पार्षद भी अब इस अभियान में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास कर रहे है ताकि हाईकमान के समक्ष उनके नंबर बेहतर हो सके।
उल्लेखनीय है कि बीते लोकसभा चुनावों में हरियाणा में भाजपा ने सभी दस सीटों पर जीत हासिल करके विपक्षियों के भविष्य पर सवालिया निशान लगा दिया था। इस जीत के बाद विपक्षी दलों व पार्टियों के कई विधायक, पूर्व विधायक व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अपना भविष्य सुरक्षित रखने के उद्देश्य से भाजपा में शामिल हो गए थे। लोकसभा में मिली ऐतिहासिक जीत का असर फरीदाबाद में यह दिखा कि अब यहां के पार्षद विधायक बनने की दावेदारी की तैयारी में जुट गए है। इन पार्षदों में नगर निगम के वार्ड नंबर 7 के पार्षद बीर सिंह नैन, वार्ड नंबर 6 के पार्षद सुरेंद्र अग्रवाल, महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, पार्षद अजय बैंसला, ओमप्रकाश रक्षवाल सहित कई पार्षद शामिल है। इनमें से पार्षद बीर सिंह नैन व सुरेंद्र अग्रवाल एनआईटी विधानसभा क्षेत्र, महापौर सुमन बाला बडखल विधानसभा, वरिष्ठ उपमहापौर एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पुत्र देवेंद्र चौधरी, अजय बैंसला व ओमप्रकाश रक्षवाल तिगांव विधानसभा क्षेत्र व डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनावी ताल ठोक रहे है।
उधर एनआईटी विधानसभा व पृथला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का विधायक न होने के चलते यहां उम्मीदवारों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। यहां से मौजूदा नगेंद्र भड़ाना व पं. टेकचंद शर्मा भी भाजपा की टिकट के लिए अपने स्तर पर जुगाड़ कर रहे है। हालांकि इन दोनों ही विधायकों ने अभी तक भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण नहीं की है परंतु वह चुनाव जीतने के बाद से ही भाजपा को समर्थन दे रहे है। भाजपा में बढ़ती टिकटार्थियों की संख्या प्रदेश संगठन व हाईकमान के लिए आने वाले समय में सिरदर्द जरुर बनेगी क्योंकि जिसे टिकट नहीं मिलेगी वहीं भाजपा के लिए भीतरघात करेगा, ऐसे में प्रदेश संगठन विधानसभा चुनावों में टिकट वितरण में किस तरह समन्वय बनाता है, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।
उधर इस बारे में जब भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है और टिकट किसे मिलेगी और किसे नहीं मिलेगी? यह निर्णय पार्टी हाईकमान करेगी। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में कई-कई लोग उम्मीदवारी जताते है परंतु टिकट देना पार्टी हाईकमान का निर्णय होता है।