भाजपा में शामिल हुए अभिनेता अरुण बक्शी
नई दिल्ली । ऐन चुनावी मौसम में सिने जगत के कलाकार और नामी गिरामी हस्तियों का भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल होने का सिलसिला जारी है। शनिवार को अभिनेता अरुण बक्शी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बक्शी को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई । इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अरुण बक्शी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रेरक हैं और केवल पांच घंटे की नींद लेते हैं क्योंकि उन्हें देश के लिए काम करना है और देश को उनका ज्यादा समय मिलना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि अरुण ने अपने करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और एक प्लेबैक सिंगर के तौर पर भी उन्होंने 298 गाने गाए हैं । उन्होंने पंजाबी और भोजपुरी सिनेमा में भी काम किया है ।