भाजपा सरकार किसानों के कल्याण के लिये समर्पित होकर कार्य कर रही है : सतीश पूनिया
चंडीगढ़ । हरियाणा भाजपा प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. सतीश पूनियां ने रविवार को करनाल लोकसभा क्षेत्र के भोड़वाल माजरी गांव में किसानों एवं युवाओं से संवाद किया। इस दौरान डा. पूनिया ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए वोट देने की अपील की तथा तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। डा. सतीश पूनियां ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और हरियाणा की डबल इंजन सरकार किसानों के कल्याण के लिये समर्पित होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां 14 फसलों को सरकार खरीद रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य करवा रही है। हरियाणा में युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के सरकारी नौकरियां मिल रही है।
डा. पूनिया ने कहा कि भाजपा के 10 साल के शासन में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। मोदी सरकार ने किसानों के लिए अनेकों योजनाएं बनाई जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। 10 सालों में मोदी सरकार ने किसानों की आय को बढ़ाने का काम किया है। डा. पूनिया ने कहा कि देश और प्रदेश में मोदी की लहर है। जनता जनार्दन के आशीर्वाद से भाजपा 370 और एनडीए का 400 पार का संकल्प पूरा होगा। उन्होंने किसानों और युवाओं से देश की तरक्की के लिए 25 मई को नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मतदान करने की अपील की।