भारत की सांस्कृतिक विरासत सबसे समृद्ध – सत्य पाल जैन

चंडीगढ़। चंडीगढ़ के पूर्व सांसद, भारत सरकार के अपर महासालिसिटर एवं पंजाब विष्वविद्यालय की सीनेट तथा सिंडीकेट के सबसे वरिष्ठ सदस्य सत्य पाल जैन ने कहा है कि भारत की सांस्कृतिक विरासत दुनिया में सबसे समृद्ध है तथा जब तक ये विरासत कायम है और उस पर हमें गर्व है, तब तक इस देश की एकता और अखण्डता को कोई खतरा नहीं है। जैन आज पंजाब के मुकेरियां शहर में दशमेश गर्ल्स कॉलेज के तीन दिवसीय विरासत यूथ फेस्टिवल के उद्धघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के नाते बोल रहे थे। इस अवसर पर स्थानीय विधायक जंगी लाल महाजन, कॉलेज की प्रिंसीपल कर्मजीत कौर, कॉलेज के मैनेजर सुरजीत सिंह, प्रबंधक कमेटी के सदस्य, कॉलेज का स्टाफ तथा भारी संख्या में छात्राएं भी उपस्थित थीं। जैन ने कहा कि भारतीय सांस्कृतिक विरासत में सभी को बराबर का सम्मान दिया है तथा हमें अपने उन ऋषियों, महापुरूषों, संतो, शहीदों एवं गुरूओं पर गर्व है जिन्होंने अपने सिंद्धातों पर अटल रहते हुये सता के लिए नहीं बल्कि धर्म की रक्षा के लिए बलिदान और कुर्बानियां दी। उन्होंने कहा कि आज आवष्यकता इस बात की है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को इस सांस्कृतिक विरासत के बारे में पूरी जानकारी दें ताकि यह पीढ़ी दर पीढ़ी जारी रहे। कॉलेज की प्रंबधक समिति की और से जैन का जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें मूमैंटो भी भेंट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.