भारत के खिलाफ एकदिनी श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित
वेलिंग्टन । भारत के खिलाफ तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित हो गई है। टीम में स्कॉट कुग्लेन, हामिश बेनेट और अनकैप्ड काइल जेमिसन को शामिल किया गया है। जबकि ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्युसन चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। कुग्लेन ने सिर्फ दो एकदिनी खेले हैं। बेनेट ने सोलह मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है। बल्लेबाजी में मार्टिन गप्टिल के साथ हेनरी निकोल्स सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आएँगे। मध्यक्रम में टॉम लैथम की वापसी से मजबूती देखा जा सकती है।
एकदिनी श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है-
केन विलियमसन (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, काइल जेमिसन, स्कॉट कुग्लिन, टॉम लैथम, जेम्स नीशम, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।