भारत प्रतिस्पर्धा के मामले में 43 वें स्थान पर पहुंचा

नई दिल्ली । कारोबार प्रतिस्पर्धा के मामले में भारत ने एक स्थान की छलांग लगाते हुए 43वें स्थान पर कब्जा जमाया है। इस सूची में सिंगापुर ने अमेरिका को पछाड़ पहला स्थान अपने नाम किया है।आईएमडी विश्व प्रतिस्पर्धिता रैंकिंग के अनुसार, पिछले साल भारत 44वें और सिंगापुर तीसरे स्थान पर था। पिछले साल शीर्ष पर रहा अमेरिका इस बार तीसरे स्थान पर आ गया। दूसरे स्थान पर हांगकांग पहुंच गया है। अर्थशास्त्री प्रतिस्पर्धा को किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की दीर्घकालिक स्थिति के लिये काफी महत्वपूर्ण मानते हैं। इससे कंपनियों को टिकाऊ वृद्धि हासिल करने, रोजगार के अवसर सृजित करने तथा अंतत: नागरिकों के कल्याण को विस्तृत करने में मदद मिलती है। अध्ययन में कहा गया है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र की 14 में से 11 अर्थव्यवस्थाएं या तो सुधर रही हैं या पुरानी स्थिति पर टिकी हुई हैं। उल्लेखनीय है कि भारत प्रतिस्पर्धिता में रैंकिंग सुधारने में सफल हुआ हैं इससे पहले भारत 2017 में 45वें तथा 2016 में 41वें स्थान पर था। कारोबार प्रतिस्पर्धा रैंकिंग वाले टॉप पांच देश1.सिंगापुर 2.हांगकांग 3.अमेरिका 4.स्विट्जरलैंड 5.यूनाइटेड अरब अमीरात 

Leave a Reply

Your email address will not be published.