भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के बताए सुशासन के मंत्र पर काम कर रही है नमो-मनो सरकार: डा. संजय शर्मा

-राष्ट्रहित के लिए सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। सुशासन दिवस के रूप में रविवार को पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए गए और विधायकों, मंत्री, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ सहित सभी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 96वें संस्करण का सीधा प्रसारण सुना। संजय शर्मा ने बताया कि मैं खुद भी अंबाला विधानसभा के बूथ नंबर 183 पर कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहा।
पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए डा. शर्मा ने कहा कि अटल एक व्यक्ति नहीं विचार है, अटल एक जीवन नहीं संस्कार है। अटल जी की सोच थी कि हमें सबसे पहले गरीबों, वंचितों का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने अपने पूरे जीवन में शांति, करूणा, समानता, न्याय और बंधुत्व के आदर्शों का पालन किया है। वह एक सच्चे राष्ट्रवादी थे और हमेशा राष्ट्रीय हित के लिए दलगत राजनीति से उंचे विचार रखते थे। राष्ट्रहित के लिए सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे, इसलिए भारतीय राजनीति में उन्हें अजातशत्रु भी कहा जाता था।
मीडिया प्रमुख ने कहा कि वाजपेयी जी के सुशासन मंत्र जो अखंडता पर आधारित है, जाति धर्म, लिंग विचारधारा और सामाजिक आर्थिक स्थिति की विविधता के साथ आगे बढ़ते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति को समान अवसर प्रदान करता है, इसलिए प्रदेश में आज उनकी जयंती को राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मीडिया प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और दीनदयाल उपाध्याय के बताए मार्ग पर चलते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी की योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि आयुष्मान (चिरायु) भारत योजना व परिवार पहचान पत्र के माध्यम से चिन्हित बीपीएल परिवारों के पात्र लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड व पीला राशनकार्ड दिया गया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सम्मान देने के उद्देश्य से वर्ष 2014 में उनके जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की गई थी। राज्य की मनोहर सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र से प्रेरित होकर लोक समर्थक शासन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।

पढ़ी-लिखी पंचायत वाला हरियाणा देश का पहला राज्य

डा. शर्मा ने कहा कि हरियाणा की जनता को सुशासन का लाभ दिलाने के लिए पूर्व पंचायत एवं कृषि मंत्री तथा वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ के अथक प्रयासों से प्रदेश को पढ़ी लिखी पंचायत मिली, ताकि राज्य के विकास में अनपढ़ता बाधक ना बन सकें। इसके अलावा भाजपा की सरकार ने अपने आठ साल के शासन के दौरान हर टेल तक पानी पहुंचाकर सूखी धरती को तृप्त किया। आज जगमग योजना से हरियाणा के सभी गांव जगमगा रहे हैं। भांवातर भरपाई योजना से सरकार ने किसानों को नुकसान होने से बचाया है। ऑक्सीजन प्राणवायु देवता पेंशन, छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना, परिवाहन पहचान पत्र, पशुधन क्रेडिट कार्ड योजना, उत्कृष्ट खल नीती, चिरायु योजाना राज्य के नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.