भारत सम्मान फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की पदाधिकारियों की नियुक्तियां
चंडीगढ़: भारत सम्मान फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय करोतिया की अध्यक्षता में उत्तर भारत के राज्यों पजाब, हरियाणा,हिमाचल,एवम दिल्ली की मीटिंग हुई जिसमें पंजाब हरियाणा हिमाचल और चंडीगढ़ के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई । जिनके नाम निम्नलिखित हैं:- ललित कपूर को पंजाब प्रदेश का अध्यक्ष और हरियाणा हिमाचल और चंडीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया ।धनंजय चौहान (ट्रांसजेंडर )को चंडीगढ़ का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया । गिरीश गुप्त को पंजाब प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया । शकुंतला रानी को पंजाब प्रदेश के महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । दिनेश पुरी उप अध्यक्ष पजाब नियुक्त किया गया |अमनदीप कौर जी को पंजाब प्रदेश के महिला विंग का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया ।
डॉक्टर रेनू सरवान को हरियाणा प्रदेश के महिला विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । हेम लता बलहारा को चंडीगढ़ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । बेला मनोज मोदी को जिला पंचकुला हरियाणा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया जान्हवी बंसल को जिला पंचकुला हरियाणा का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। अजय कुमार कल्याण को हिमाचल प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । वंदना सूद को जिला सोलन हिमाचल प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया गया विपन कुमार को जिला फिरोजपुर पंजाब का अध्यक्ष नियुक्त किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय करोतिया ने की और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित करने के साथ साथ सभी को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए ।सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कर्मठता और ईमानदारी से अपने अपने क्षेत्रों में अपनी अपनी सामर्थ्य शक्ति अनुसार मानवता की सेवा करने का प्रण लिया ।