मकान बचाओ समिति की कोर कमेटी की मीटिंग में अगली रणनीति तैयार

चंडीगढ़: चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के फ्लैटों के अलाटियों के संगठन ‘मकान बचाओ समिति’ की कोर कमेटी की मीटिंग गुरूफार को सेक्टर 29 के कम्युनिटी सेंटर में हुई। इस मीटिंग की अध्यक्षता मकान बचाओ समिति के अध्यक्ष कमल शर्मा द्वारा की गई। इस मौके पर सतनाम सिंह संधू चांसलर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और फाउंडर चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट बतौर मुख्य अतिथि हाज़र हुएl इस मौके पर हाऊसिंग बोर्ड के अलाटियों की समस्याओं को लेकर अगली रणनीति तैयार की गई।
मीटिंग में सतनाम सिंह संधू को चंडीगढ़ की विभिन्न आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने अलग-अलग तरह की समस्याओं से अवगत कराया, विशेषत चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड से संबंधित समस्याओं के बारे में उनको बताया गया। सतनाम सिंह संधू ने आश्वासन दिया की संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए व शीघ्र ही कदम उठाए जाएंगे। कोर कमेटी की ओर से अविनाश चंद्र धवन, एसबी सरना, होशियार सिंह, तेजेंद्र सिंह ठाकुर सुभाष चंद्र पटियाल संजीव शर्मा, कोमल चंद, पवन बक्शी, रविंद्र ठाकुर, मातबर सिंह, सत परकाश झांजी , सूरज कोहली, नरेश झांग, अमरीक सिंह परमार अवतार सिंह वालिया, मुकेश कुमार, मोहनलाल, कैलाश रस्तोगी और कई गणमान्य व्यक्तियो ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.