मनीष बंसल ने सेक्टर-20 में किया चुनाव प्रचार

चंडीगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी पवन कुमार बंसल के पुत्र मनीष बंसल ने मंगलवार को सेक्टर-20 सी और डी में अपने पिता के समर्थन में डोर टू डोर प्रचार किया। बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी अभियान में भाग लिया। इस दौरान मार्केट एसोसिएशनों के पदाधिकारी भी उनके साथ रहे। बंसल ने प्रचार अभियान की शुरूआत सेक्टर-20 सी मार्केट से की। ढोल की थाप पर कार्यकर्ताओं ने यहां कांग्रेस के समर्थन में नारे लगाए। सेक्टर-20 सी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण महाजन ने फूलमालाएं पहना कर उनका स्वागत किया। एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी इस दौरान उनके साथ रहे। सेक्टर-20 डी की मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मनीष बंसल से मिले। बंसल ने यहां हर दुकान पर जाकर लोगों से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की।

प्रचार के अगले चरण में उन्होंने सेक्टर 20 डी की रेहड़ी मार्केट में प्रचार किया। सोमवार को मार्केट की छुट्टी होने के बावजूद बड़ी संख्या में दुकानदार यहां मौजूद रहे। कांग्रेस के युवा नेता सोनु कुमार रेहड़ी मार्केट में मनीष बंसल के साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.