मलेरिया व टीबी की रोकथाम के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें

भिवानी। एसडीएम तोशाम मनीष फौगाट की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय डीआरडीए हॉल में टीबी एवं जिला स्तरीय मलेरिया वर्किंग कमेटी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम ने बरसात के मध्यनजर मलेरिया की रोकथाम के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने विभाग से हर महीने स्वास्थ्य प्रगति रिपोर्ट निर्धारित समयानुसार स्वास्थ्य विभाग कोभेजे।
समीक्षा बैठक में एसडीएम श्री फौगाट ने स्वास्थ्य विभाग के साथ आपसी सहयोग कर 2025 तक मलेरिया मुक्त भिवानी बनाने में सहयोग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से स्वास्थ्य से संबंधित नोडल अधिकारी मनोनित करे और मलेरिया रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रत्येक शुक्रवार को अपने-अपने कार्यालय में एवं रविवार को अपने-अपने घरों में ड्राई डे मनाए। इस दिन पानी के सभी स्त्रोतों को साफ करें ताकि इनमें मच्छर न पनपे।
इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शॉडिल्य ने भी मलेरिया की रोकथाम के लिए विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने जिले में मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अभी तक मलेरिया के बहुत कम केस ही सामने आए। इसके अलावा गांवों के तालाबों में मलेरिया की रोकथाम के लिए दवाई का छिडक़ाव किया गया है। उन्होंने बताया कि गांवों के तालाबों में गंबूजिया मछली भी डाली गई हंै, जो मलेरिया फैलाने वाले मच्छर को समाप्त करती हंै। उन्होंने बताया कि शहर व गांवों में फोगिंग के लिए पंचायती राज एवं नगर परिषद द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर व गांवों में पानी लीकेज वाली जगहों को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने सभी विभागों से अपने-अपने कार्यालयों में पानी के ठहराव वाली जगहों को साफ रखने का भी अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि स्कूलों में बच्चों व शिक्षकों को मलेरिया, डेंगू आदि से बचाव के लिए जागरूक करने हेतू विशेष अभियान चलाया जाएगा और बच्चों को इस बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.