महापौर कुलभूषण गोयल ने विभिन्न कमेटियों का गठन किया
पंचकूला। शहर में विभिन्न विकास कार्यों को तेजी देने के लिए महापौर कुलभूषण गोयल ने विभिन्न कमेटियों का गठन किया है। इन कमेटियों में पार्षद और अधिकारियों को शामिल किया गया है। यह कमेटियां विभिन्न कामों की मानिटरिंग करेगी। महापौर कुलभूषण गोयल के अनुसार डाग मानिटरिंग कमेटी में सुनीत सिंगला चेयरमैन, अक्षयदप चौधरी वाइस चेयरमैन और नरेंद्र पाल सिंह को सदस्य बनाया गया है। इसमें उप निगम आयुक्त और मुख्य सफाई निरीक्षक को सम्मिलित किया गया है। लीगेसी वेट बायोरेमेडीएशन ऑफ गारबेज एवं रोड स्वीपिंग मशीन कमेटी में जय कुमार कौशिक चेयरमैन, ओमवती पुनिया वाइस चेयरमैन, सुरेश कुमार वर्मा सदस्य, सैनिटेशन कमेटी में राकेश कुमार चेयरमैन, ऊषारानी वाइस चेयरमैन, राजेश कुमार और परमजीत कौर सदस्य, बागवानी कमेटी में हरेंद्र मलिक चेयरमैन, रितु गोयल वाइस चेयरमैन, गौतम प्रसाद सदस्य, इलेक्ट्रिकल एवं स्ट्रीट लाइट कमेटी में नरेंद्र पाल सिंह, चेयरमैन सलीम खान डबकोरी, वाइस चेयरमैन, सोनू बिडला और पंकज कुमार सदस्य, रेवेन्यू एवं रिलाइजेशन कमेटी सुरेश कुमार वर्मा चेयरमैन, सुशील कुमार गर्ग वाइस चेयरमैन, जय कौशिक, सोनिया सूद, संदीप सोही सदस्य होंगे। रेवेन्यू एवं रिलाइजेशन कमेटी में संयुक्त आयुक्त, अकाउंट आफिसर, एक्सईएन, कार्यकारी अधिकारी/जेडटीओ को शामिल किया गया है।