महापौर कुलभूषण गोयल ने सफाई मित्रों को करवाई हरिद्वार की यात्रा

स्वच्छता में वार्ड नंबर 5 को नंबर एक पर लाने पर दिया तोहफा
वार्ड पार्षद जय कौशिक ने सफाई मित्रों को किया यात्रा का वादा
पंचकूला। वार्ड नंबर 5 सेक्टर 15 को स्वच्छता पखवाड़े के दौरान नंबर एक पर लाने पर पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने वार्ड के सफाई मित्रों के लिए धार्मिक यात्रा का आयोजन करवाया। अमरनाथ अग्रवाल धार्मिक बस यात्रा में वार्ड के सफाई मित्रों के लिए हरिद्वार का विशेष ट्रिप करवाया। वार्ड पार्षद जय कौशिक ने सफाई मित्रों को स्वच्छता पखवाड़े के दौरान वादा किया था कि यदि सफाई के मामले में वार्ड को प्रथम पुरस्कार मिला, तो सफाई मित्रों को महापौर से आग्रह करके किसी भी धार्मिक स्थल पर यात्रा करवाई जाएगी और उसके बाद सफाई मित्रों ने वार्ड में जमकर सफाई की, जगह-जगह से मलवा उठवया और वार्ड को नंबर 1 दिला दिया। इन सफाई मित्रों को लेकर जाने और आने का खर्च महापौर की ओर से वहन किया गया। महापौर ने कहा कि शहर में बेहतर काम करवाने नगर निगम के कर्मचारियों के लिए भविष्य में भी ऐसा आयोजन किया जाएगा। मैं पंचकूला को साफ, सुंदर, स्वच्छ और हरा-भरा बनाना चाहता हूं। उन्होंने अन्य वार्ड पार्षदों से भी अपील की कि वह अपने वार्ड में सफाई मित्रों की बेहतर परफार्मेंस करवाएं, ताकि उनका वार्ड साफ रहे। गली, वार्ड और सेक्टर साफ होगा, तो शहर खुद ही साफ सुंदर बना जाएगा। सफाई मित्र इस यात्रा से काफी खुश नजर आए और उन्होंने महापौर कुलभूषण गोयल और वार्ड पार्षद जय कौशिक का आभार व्यक्त किया। महापौर ने यात्रा प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय लाला अमरनाथ अग्रवाल की याद में शुरु की गई थी। बुजुर्गों को बस शनिवार को लेकर जाती है और दर्शन करवाने के बाद रविवार को वापिस छोड़ देती है। लोग पंचकूला सेक्टर 2 स्थित एएनए ग्रुप के कार्यालय में आकर बुकिंग करवा सकते हैं। अमरनाथ अग्रवाल धार्मिक बस यात्रा में लोगों को ले जाने और वापिस लाने का खर्च 30 से 35 हजार रुपये पड़ता है, जोकि यात्रा के प्रबंधकों द्वारा स्वयं वहन किया जाता है। प्रबंधक खाने का खर्च भी उठाने के लिए तैयार थे, लेकिन लोगों के खाने की पसंद की जानकारी ना होने के चलते यह फैसला लोगों पर छोड़ दिया गया है। इच्छुक लोग 9216115297, 8529012345, 8901337344 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.