महाराष्ट्र में जो हुआ वह राजनीतिक कुटिलता और जनादेश का अपमान : सुरजेवाला

नई दिल्ली। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख और पार्टी के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने महाराष्ट्र में रातों-रात बदले घटनाक्रम को राजनीतिक कुटिलता और जनादेश का अपमान बताया। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को ट्वीट कर इस घटनाक्रम पर तंज कसते हुए कहा, “मुझे मत देखो यूं उजाले में लाकर, सियासत हूं मैं, कपड़े नहीं पहनती।” उन्होंने कहा कि अब ये साबित हो गया कि भाजपा देश के लोकतंत्र की सुपारी ले चुकी है। राज्यपाल एक बार फिर शाह के ‘हिटमैन’ साबित हुए हैं। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार से पूछा कि राष्ट्रपति शासन कब हटा? रातोंरात कब दावा पेश किया ? कब विधायकों की सूची पेश की? कब विधायक राज्यपाल के समक्ष पेश हुए और चोरों की तरह शपथ क्यों दिलाई? 

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा था कि महाराष्ट्र में अचानक जो घटनाक्रम हुआ है वह राजनितिक धूर्तता और राजनेताओं की कुटिलता का परिणाम है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मोदी को सिर्फ सत्ता चाहिए । विचारधारा से कुछ लेना देना नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.