महावीरा इंटरनेशनल दिशा वीरा सेंटर ने पीजीआई के डॉक्टर्स के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु पीपीइ किट्स, मास्क, ग्लव्स, सेनिटाईजर्स पीजीआई के डायरेक्टर को सौंपे

चडीगढ़ एम.आई. दिशा वीरा सेंटर, चडीगढ़ की चेयरपर्सन कमलेश जैन के नेतृत्व में पीजीआईएमईआर के डायरेक्टर प्रो. जगतराम को डॉक्टर्स, स्टाफ व कर्मचारियों के लिए कोरोना सक्रमण से बचने हेतु अधिक मात्रा में हैंड सेनिटाइजर्स, पीपीई किट्स, ग्लव्स, कैप्स, मास्क आदि सौंपे। इस दौरान ह्यूमन राइट्स चडीगढ़, पंजाब, हरियाणा के चेयरमैन विकास जैन भी उपस्थित थे। इस मौके पर सेंटर की चेयरपर्सन कमलेश जैन ने कहा कि वे डॉक्टर्स की टीमों का आभार प्रकट करना चाहती हैं, जिन्होंने खुद के जीवन से पहले दूसरों के जीवन को बचाने की प्राथमिकता दिखाई है। ह्यूमन राइट्स चडीगढ़, पंजाब, हरियाणा के चेयरमैन विकास जैन ने सेन्टर द्वारा किए इस सामाजिक कार्य पर अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि सेन्टर द्वारा समाज के लिए किये जा रहे कल्याणकारी कार्य सरहानीय हैं। कोरोना वायरस की मार झेल रहे हिंदुस्तान में नागरिकों की हर संभव सहायता करने के लिए एम.आई. दिशा वीरा सेन्टर सदा अग्रसर रहा है। यह सेंटर भगवान महावीर के दिये व बताये गए सिद्धान्त जिओ और जीने दो, अहिँसा परमों धर्म पर आधारित है और भगवान महावीर द्वारा दिखाए व बताये गए सदमार्ग पर चलता रहेगा। इस दौरान कमलेश जैन व उनकी पूरी टीम तथा विकास जैन ने शहर के नागरिकों से यह आग्रह करते हुए कहा कि  जान है तो जहान है, इसलिए घर से तभी निकले जब कोई जरूरी काम हो और मास्क पहनना व सदैव हाथों को अच्छे से धोना कभी न भुलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.