महिलाओं और बुजुर्गों को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की मांग
शिमला । संत श्री रविदास धर्म सभा ने हिमाचल प्रदेश में महिलाओं और बुजुर्गों को सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान करने की राज्य सरकार से मांग उठाई है।
सभा के प्रदेशाध्यक्ष कर्मचन्द भाटिया ने शनिवार को कहा कि दिल्ली की तर्ज़ पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी हिमाचल प्रदेश में महिलाओं तथा 70 साल से ऊपर सभी बजुर्गों को सभी सरकारी बसों में यात्रा मुफ्त करनी चाहिए।
भाटिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी बसों में यलो, ग्रीन, स्मार्ट व सीनियर और सम्मान कार्ड तो जारी किए हैं, लेकिन एचआरटीसी की लांग रूट बसों और नॉनस्टॉप बसों में ये कार्ड मान्य नहीं हैं। इसके अलावा शाम 7:30 बजे के बाद रात्रि बसों मे भी यह कार्ड मान्य नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस ओर गम्भीरता से ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि जब ये कार्ड कई बसों में मान्य ही नहीं है तो प्रदेश की जनता से कार्ड व रियायत के नाम पर धोखा क्यों किया जा रहा है।