महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप तैयार कर रहे कपड़े के डबल लेयर वाले मास्क

डेराबस्सी । मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा इस कुदरती आफ़त कोविड – 19 से बचाव हेतु पंजाब के सभी लोगों को हर समय मास्क डाल कर रखने के आदेश जारी किये गए हैं।
श्री सुखचैन सिंह ब्लाक विकास और पंचायत अफ़सर डेराबस्सी ने बताया कि इन हिदायतों की पालना करते हुए ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग पंजाब की तरफ से ग्राम पंचायतों में बनाऐ गए महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुपों के द्वारा कपड़े के डबल लेयर वाले मास्क तैयार करवाए जा रहे हैं जिसके लिए उन्हें ब्लाक दफ़्तर डेराबस्सी की तरफ से कपड़ा मुहैया करवाया जा रहा है और तैयार किये मास्क गाँवों में ही दिए जा रहे हैं। मास्क बनाने के एवज में महिलाओं को मेहनताना भी दिया जा रहा है। इस काम को सफल बनाने के लिए बाबा बालक नाथ जी, सेल्फ हेल्प ग्रुप जास्ना खुर्द, बाबा बालमीकी जी सेल्फ हेल्प ग्रुप गाँव जास्ना खुर्द, बाबा राम दास जी सेल्फ हेल्प ग्रुप जासना खुर्द, गुरू गोबिन्द सिंह जी सेल्फ हेल्प ग्रुप धर्मगढ़, बाबा बाला जी सैल्फ हेल्प ग्रुप धर्मगढ, धन निरंकार सेल्फ हेल्प ग्रुप पूनसर, गुरू गोबिन्द सिंह सेल्फ हैल्प ग्रुप पूनसर, राधा स्वामी सेल्फ हेल्प ग्रुप पूनसर, राधा राधा सेल्फ हेल्प ग्रुप पूनसर, श्री गुरु नानक देव आजीविका सेल्फ हेल्प ग्रुप बेहड़ा और श्री गुरु नानक देव आजीविका सेल्फ हेल्प ग्रुप सगोंध, माँ भागों सेल्फ हेल्प ग्रुप तोगांपुर और सेल्फ हेल्प ग्रुप समगोली के सहयोग के साथ मास्कबनवाने का काम करवाया जा रहा है। 
सेल्फ हेल्प ग्रुप की मैंबर महिलाओं को यह भी समझाया जा गया कि मास्क बनाते समय वह ख़ुद मास्क डाल कर रखें और आपसी सामाजिक दूरी भी बना कर रखें। यह मास्क 10 रुपए प्रति मास्क के हिसाब से गाँवों में जरूरतमंद व्यक्तियों को बेचा जाना है। इसकी खास बात यह है कि ये मास्क साबुन के साथ धोने के बाद दोबारा फिर इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.