महिला एवं बाल विकास विभाग जनवरी माह को पोषण माह में आयोजित की जा रही है विभिन्न गतिविधियां
-ब्लाक स्तर भिवानी अर्बन, भिवानी प्रथम व द्वितीय की महिलाओं की हुई प्रतियोगिताएं
-अव्वल आने वाली महिलाओं को किया सम्मानित
-जिला स्तरीय महिला प्रतियोगिताओं का आयोजन भीम स्टेडियम में आज
भिवानी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा डीसी नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में स्थानीय भीम खेल स्टेडियम में राष्टï्रीय पोषण माह के तहत ब्लॉक स्तर पर भिवानी अर्बन, भिवानी प्रथम व द्वितीय की महिलाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली महिलाएं 20 जनवरी को आयोजित होने वाली जिला स्तर की प्रतियागिताओं में भाग लेंगी। इस दौरान सवोत्तम माता पुरस्कार भी वितरित किए गए। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 500 महिलाओं ने भाग लिया। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी वैशाली ने महिलाओं को पोषण माह के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पोषक तत्वों से भरपूर भोजन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे कि अनाज, दालें, हरी पत्तेदार सब्जियां व फलों के सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनिमिया से बचाव के लिए आयरन मुक्त आहार जैसे कि दालें, हरी पत्तेदार सब्जियां, जैसे पालक, मैथी, सरसों, बथुआ व चौलाई आदि व फल, दूध, दही, पनीर आदि का सेवन जरूरी है। इसी प्रकार से खट्टïे फल जैसे नींबू, आंवला, अमरूद आदि भोजन में शामिल करने से एनिमिया से बचाव में सहायक हैं। उन्होंने कहा कि डायरिया से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता, घरेलू स्वच्छता, खाद्य व स्वच्छ जल तथा स्वच्छता व साफ-सफाई जरूरी है। उन्होंने महिलाओं का आह्वïान किया है कि राष्टï्रीय पोषण माह के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों जैसे सेमिनार, प्रतियोगिताएं संगोष्ठïी, जागरूकता रैली, हैल्थ चेकअप, प्रभात फेरी, पोषण पंतग, किचन गार्डनिंग, पौधारोपण, बच्चों व गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच का विशेष शिविर, स्वच्छता व स्वास्थ्य अभियान सहित नुक्कड़-नाटक आदि में बढ़-चढक़र भाग लें और अपने आस-पड़ोस की महिलाओं को भी पौष्टिïक आहार बारे जागरूक करें।
इस दौरान सीडीपीओ दर्शना मालवाल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में लगभग 500 महिलाओं ने भाग लिया है। इस ब्लाक स्तर प्रतियोगिताओं को दो वर्गो में 30 वर्ष से ऊपर की महिलाएं व 18 से 30 आयु वर्ष की महिलाओं में छह प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई है। उन्होंने बताया कि 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं में मटका रेस, चम्मच आलू रेस व 100 मीटर तेल चाल की प्रतियोगिताएं करवाई गई। इसी प्रकार से 18 से 30 आयु वर्ग की महिलाओं में पांच किलोमीटर साईकिल रेस, 300 व 400 मीटर रेस की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रथम को 2100 रूपए, द्वितीय को 1100 रूपए व तृतीय को 800 रूपए पुरस्कार स्वरूप प्रोत्साहन दिया।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से सुमन यादव व दर्शना देवी, दीपिका बजाज, राज मक्कड़ सहित अनेक सुपरवाईजर, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर सहित अनेक गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं।