महिला काव्य मंच पंचकुला इकाई ने की सबरंग गोष्ठी

चंडीगढ़। श्री नरेश नाज़ द्वारा स्थापित महिला काव्य मंच (रजि.) की पंचकुला इकाई ने सबरंग काव्य गोष्ठी का आयोजन। 11/10/2022वार मंगलवार को किया। महिला काव्य मंच पंचकुला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती गरिमा गर्ग जी की अध्यक्षता में एवं सुनीता गर्ग
(अध्यक्ष ट्राइसिटी ) के सानिध्य में ये मासिक काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व माँ शारदे को पुष्प अर्पण कर श्रीमती रेणु अब्बी” रेणू’ द्वारा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। पंचकुला इकाई की उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु अब्बी’रेणू’ ने काव्य गोष्ठी का संचालन कुशलता पूर्वक किया। सभी कलमकारों ने शब्दरूपी पुष्प माँ शारदे के चरणों में आर्पित किये। इस मौके पर सुनीता गर्ग
गरिमा गर्ग, रेणुअब्बी “रेणू”, मोनिका कटारिया ‘मीनू’, आभा मुकेश साहनी , जसविंदर कौर,कृष्णा चौधरी,मंजू बिसला, अचला डिंगले, सरोज चोपड़ा, सोनिमा सत्या , सीता श्याम, अंजू अमनदीप ग्रोवर,मोहिनी सचदेवा – तुम ने मेरा दामन ख़ुशियों से भर दिया ,उषा गर्ग , रेखा मित्तल, कृष्णा गोयल, एक महक थी प्रीत की जो बस गई थी दिल की गहराइयों में!!
ने अपनी कविताओं से माहौल को रंगारंग और सुरमई कर दिया। महिला काव्य मंच ट्राई सिटी की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता गर्ग जी ने हरियाणा इकाई पंचकुला द्वारा किए गए इस आयोजन की बहुत अधिक सराहना की। सभी आदरणीय गुणी जनों का हार्दिक आभार व्यक्त करते प्रोत्साहित किया। शरद पूर्णिमा, करवा चौथ एवं दीपावली उत्सव के लिए सभी प्रतिभागियों द्वारा एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई। बहुत ही खुशनुमा माहौल रहा। पंचकुला इकाई की अध्यक्षा गरिमा गर्ग जी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का तहे दिल से धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.