महिला पतंजलि योग समिति पंचकूला द्वारा हरियाली तीज मनाई गई

चंडीगढ़: महिला पतंजलि योग समिति पंचकूला द्वारा कल राधा माधव मंदिर सेक्टर 4 के पास वाले पार्क में हरियाली तीज का उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया l इस अवसर पर बहनों द्वारा नृत्य गान के साथ कुछ खेल खेले गए और कैटवॉक भी किया गया l इसके अतिरिक्त महिलाओं द्वारा कई रंगारंग प्रोग्राम किए गए । उत्सव उपरांत बहनों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट भोजन का आनंद भी लिया गया l इस हरियाली तीज के कार्यक्रम का आयोजन करने में बहन रेनू कतयाल व पूनम गुप्ता योग शिक्षक तथा उनकी कक्षा के साधकों द्वारा विशेष योगदान दिया गया । इस प्रोग्राम की महिला पतंजलि योग समिति कथा दूसरे सेक्टर से आई महिलाओं द्वारा प्रशंसा की गई तथा उनका आभार प्रकट करते हुए पूरा आनंद उठाया गया । इस कार्यक्रम में पूनम सिन्हा राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला प्रभारी, नीटा सूद, रेनू कतियाल, पूनम गुप्ता, सुनीता गर्ग, सुदेश गुप्ता , अंतिम कुमारी,अचला महाजन, उषा जोली सविता चरणजीत कौर, अमरजीत, राजेश्वरी, सीमा करनी संतोष, कविता अग्रवाल किरण चावला प्रेम सोमरा तथा अन्य बहुत सी बहनों ने तीज का त्योहार उल्लास पूर्वक मनाया ।

Sent from my Galaxy

Leave a Reply

Your email address will not be published.