महिला विश्व कप 2021 : क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

आकलैंड | न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी एकदिवसीय महिला विश्व कप 2021 का खिताबी मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा,जबकि सेमीफाइनल मैच हेमिल्टन और टॉरंगा में खेले जाएंगे। आईसीसी ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।
 विश्व कप का आयोजन 6 फरवरी से सात मार्च 2021 तक किया जाएगा। इस विश्व कप में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। क्राइस्टचर्च के अलावा न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, वेलिंग्टन, हेमिल्टन, टॉरंगा, डुनेडिन में भी विश्व कप के मैच खेले जाएंगे। 
 महिला विश्व कप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी आंद्रिया नेल्सन ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि सभी 31 मैच सर्वश्रेष्ठ स्थलों पर खेले जाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा प्रशंसक टूर्नामेंट के साथ जुड़ सकें।” 
 न्यूजीलैंड की मौजूदा कप्तान सोफी डेविने ने कहा कि घर में विश्व कप खेलना उनके लिए बेहतरीन मौका होगा। टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम मार्च में घोषित होगा जब टूर्नामेंट को आधिकारिक तौर पर लांच किया जाएगा। इंग्लैंड मौजूदा विजेता की तरह न्यूजीलैंड जाएगी। इंग्लैंड ने 2017 में अपने घर में भारत को हरा विश्व कप जीता था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.