मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
भिवानी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय बावड़ी गेट स्थित सलम एरिया में सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शॉडिल्य के मार्गदर्शन में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य बारे नागरिकों को विस्तार से जानकारी दी गई।
चिकित्सक डॉ. सुमन पाणि (क्लीनिकल साइकोजॉजिस्ट) तथा सुशीला (कम्युनिटी नर्स ) ने लोगों को मानसिक विकारों व बीमारियों से बचाव के प्रति विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज के समय में डिप्रेशन के कारण लोग मानसिक रुप से बीमार है। व्यक्ति का जितना शारीरिक स्वास्थ्य का ठीक होना जरुरी है, उतना ही मानसिक स्वास्थ्य का भी ठीक होना जरूरी है। दुनिया में काफी लोग एंजायटी, डिप्रेशन,अल्जाइमर, पैनिक अटैक जैसे बीमारी से ग्रसित हैं। आज की भागदौड़ की जिंदगी में व तनावग्रस्त जिंदगी में व्यक्ति अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाता, जिसके चलते मानसिक विकारों से पीडि़त व्यक्तियों में बच्चे एवं किशोर भी शामिल है, जो कि गंभीर मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से प्रभावित हैं। यह रोग मनुष्य के स्वभाव, व बातचीत करने की क्षमता में समस्या पैदा करता है। व्यक्ति असामान्य व्यवहार का शिकार हो जाता है। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकत शिविर में उन्होंने लोगों को मानसिक स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि चौ. बसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में ओपीडी रूम नंबर 14 व 15 में डा. नन्दनी लांबा (मनोरोग विशेषज्ञ) से मिलकर अपनी मानसिक जांच करवा सकते हैं।