मानेसर लैंड स्कैमः सीबीआई कोर्ट में पेश हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

आरोपों पर हुई बहस, अगली सुनवाई 26 को

पंचकूला । मानेसर लैंड स्कैम में आरोपों से घिरे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य बुधवार को पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। अदालत में आरोपों पर बहस हुई। अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी। इस केस में हुड्डा सहित 34 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल हो चुकी है। इनमें हुडडा के अलावा एमएल तायल, छतर सिंह, एसएस ढिल्लों, पूर्व डीटीपी जसवंत सहित कुछ बिल्डरों के नाम शामिल हैं। सीबीआई ने इन सभी के खिलाफ 17 सितंबर 2015 को मामला दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। आरोप है कि अगस्त 2014 में बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुड़गांव जिले में मानसेर, नौरंगपुर और लखनौला गांवों के किसानों और भूस्वामियों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद ली थी। कांग्रेस की तत्कालीन हुड्डा सरकार के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डरों को औने-पौने दाम पर बेचने का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.