मारपीट की घटना के बाद डॉक्टरों की हड़ताल, ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा ठप

-मौलाना आजाद, जीबी पंत और गुरु नानक आई सेंटर के मरीज बेहाल

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल(एलएनजेपी) में डॉक्टरों से मारपीट की घटना के बाद रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं। डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने से ओपीडी और इमरजेंसी सेवा बाधित हो गई है, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

एक तरफ मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में रविवार रात मरीज के परिजनों द्वारा एक डॉक्टर के साथ बदतमीजी की गई। वहीं दिल्ली के एक अन्य बड़े अस्पताल एलएनजेपी(लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल) में सोमवार सुबह ऐसा ही एक मामला सामने आया। यहां मरीज के परिजनों ने अस्पताल की इमरजेंसी में एक डॉक्टर से मारपीट की। इस घटना के बाद यहां डॉक्टर्स अनिश्चितालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

हड़ताल में मौलाना आजाद, जीबी पंत और गुरु नानक आई सेंटर के रेजिडेंट डॉक्टर्स शामिल हैं। हड़ताली डॉक्टरों ने प्रशासन को पत्र लिखकर समुचित सुरक्षा देने की मांग करते हुए और आरोपित की गिरफ्तारी तक हड़ताल जारी रखने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भी कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के बाद एम्स सहित देशभर के कई अस्पतालों के चिकित्सक हड़ताल पर चले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.