मारुति सुजुकी प्लांट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी वर्चुअली आधारशिला
चंडीगढ़। हरियाणा में सोनीपत के खरखौदा में लगने वाले मारुति सुजुकी प्लांट की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली आधारशिला रखी। इससे पहले सीएम मनोहर लाल ने भूमि पूजन किया।खरखौदा आईएमटी में बनने वाला यह प्रदेश का तीसरा मारुति सुजुकी प्लांट है। कार्यक्रम में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल मौजूद हैं।
सीएम बोले- दुनिया के लोग हरियाणा में निवेश करना चाहते हैं
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आज हरियाणा के लिए महत्वपूर्ण दिन हैं। सोनीपत के आसपास के लोगों के लिए यह बड़ा दिन है। हरियाणा प्रगति की राह पर है और इस पर आगे रहेगा। सोनीपत में रेल कोच फैक्ट्री , केएमपी और अन्य प्रोजेक्ट से हरियाणा आगे बढ़ेगा। मारुति सुजुकी के प्लांट से ही हरियाणा फलाफुला है।
ऑटोमोबाइल में हरियाणा नंबर वन है। ये हरियाणा का तीसरा बड़ा प्रोजेक्ट है। खरखौदा, गुरुग्राम की तरह बनेगा। 11 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। प्रदेश के विकास में जापान का अहम योगदान है। 14500 इकाई जापान की प्रदेश में हैं।
दुनिया के लोग हरियाणा में निवेश करना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में हम काम कर रहे हैं। 40 हजार करोड़ का निवेश हरियाणा में बढ़ा है। हमने दोगुना निर्यात करने का संकल्प लिया है। निर्यात में हमारा योगदान महत्वपूर्ण है। हम देश मे नंबर वन हैं।
मारुति और हरियाणा का 40 साल पुराना नाता: दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। मारुति सुजुकी का आईएमटी खरखौदा में बनने वाला प्लांट प्रदेश की प्रगति में नई पहचान देगा। मारुति और हरियाणा का 40 साल का नाता है। 1989 में गुरुग्राम में पहला प्लांट लगा था।2003 में मानेसर में दूसरा प्लांट लगाया गया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि लोग कहते थे मारुति भाग गई लेकिन मारुति ने हरियाणा को अपना घर माना है।केएमपी के कारण ही ये संभव हो पाया है। मारुति सुजुकी के साथ साथ छोटी छोटी अन्य फैक्टरियां भी यहां आएंगी। इससे रोजगार के नए दरवाजे खुलेंगे। दुष्यंत चौटाला ने मंच से केएमपी के लिए पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला की जमकर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम खरखौदा को नया विकसित शहर बनाने का काम करेंगे।
औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) में 900 एकड़ भूमि में मारुति-सुजुकी प्लांट बनेगा। 800 एकड़ में मारुति कार बनाएगी और 100 एकड़ में सुजुकी बाइक तैयार करेगी। मारुति की ओर से नवंबर, 2025 में इस प्लांट में पहली इलेक्ट्रिक कार बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मारुति यहां पहले दो चरण में 18 हजार करोड़ रुपये लगाएगी।आईएमटी में मारुति-सुजुकी के प्लांट आने से इस क्षेत्र में ढांचागत विकास होगा। आईएमटी क्षेत्र के पूर्ण हो जाने से पूरे क्षेत्र का कायाकल्प होगा। इस क्षेत्र में एक हजार इकाइयों को प्लांटों का आवंटन किया जा चुका है और अन्य के लिए प्रक्रिया जारी है। इतनी बड़ी कंपनी की स्थापना से इस क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार के भरपूर अवसर मिलेंगे। मारुति ने यहां पर वर्ष 2028 तक करीब 10 लाख कारों के निर्माण का लक्ष्य रखा है। कारों के निर्माण में अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा। बनाने का काम भी दो साल में ही शुरू करने की बात कही गई है। शुरुआत में कार प्लांट में 11 हजार व बाइक प्लांट में 8 हजार लोगों को रोजगार दिया जाएगा। इसके बाद प्लांट की क्षमता बढ़ने के साथ ही कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
सुजुकी ने तय किया है कि आईएमटी में स्थापित होने वाले देश के सबसे बड़े कार प्लांट में हरियाणा के लोगों को 70 प्रतिशत रोजगार दिया जाएगा, जबकि 30 प्रतिशत कर्मचारी दूसरे राज्यों से होंगे। प्रदेश सरकार ने प्राइवेट नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान लागू किया है। मारुति की तरफ से यह बताया गया है कि नौकरियों में हरियाणा के लोगों को तवज्जो देने के लिए विस्तृत योजना तैयार कर ली गई है। इसके लिए कुशल, अर्धकुशल कर्मचारियों की अलग-अलग कैटेगरी बनाकर आरक्षण तय किया जाएगा।कहा जा रहा है कि कंपनी भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए अपने मुख्य प्लांट को खरखौदा में रखेगी। यहां कारों का निर्धारित लक्ष्य के अनुसार निर्माण शुरू होने के बाद संभावना है कि गुरुग्राम के प्लांट को भी यहीं पर शिफ्ट कर दिया जाए। इसके लिए विस्तृत योजना पर काम किया जा रहा है। बताया गया है कि देशभर के अन्य प्लांटों की बजाय खरखौदा के प्लांट पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा |
यहां देश-विदेश के एक्सपर्ट तैनात किए जाएंगे।
समेत पूरे देश में खरखौदा आईएमटी के माध्यम से व्यापार बेहद आसान होने वाला है। केएमपी के साथ ही अब प्रस्तावित रेल कॉरिडोर, तीन नेशनल हाईवे से खरखौदा तक सड़क व रेल मार्ग से पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। यही नहीं, बुनियादी सुविधाओं से लेकर कर्मचारियों की सुलभता तक के नजरिये से खरखौदा को सर्वोत्तम माना गया है। नोएडा, गुरुग्राम के बाद खरखौदा अब तेजी से विकसित होगा। सरकार की दिलचस्पी व बेहतर संभावनाओं का फायदा इस क्षेत्र को मिलेगी |