मीरा चली सतगुरु धाम सर्वसमाज बधुन्तव यात्रा मिडात राजस्थान से चलकर पंचकूला में पहुंची
अधिवक्ता परिषद हरियाणा पंचकूला इकाई ने शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया
चंडीगढ़। पंचकूला में मीरा चली सतगुरु धाम सर्वसमाज बधुन्तव यात्रा मिडात राज्यस्थान से चलकर पंचकूला में पहुंची।इस दौरान अधिवक्ता परिषद हरियाणा पंचकूला इकाई के द्वारा इस शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया और अधिवक्ताओं ने यात्रा के साथ चल कर संतो की अमृतवाणी को सुना एंव लाभान्वित हुए।इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष राजेश कॉल,प्रान्त सचिव भागसिंह नेगी, सुभाष शर्मा,सौरभ शर्मा विकास आर्य , संदीप शर्मा ,ओमप्रकाश,विजय नाम देव,पूर्व प्रधान जिला बार assosiation पंचकूला जगपाल सिंह व मनोज अरोडा व अन्य ने भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।