मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने लिया आयोजन स्थाल पर तैयारियों का जायजा
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत भी रहे साथ मौजूद
भिवानी। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक भिवानी में बिट्स इंटर नेशनल स्कूल परिसर में 10 और 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बुधवार को उपायुक्त नरेश नरवाल ने पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त श्री नरवाल ने भाजपा जिला प्रधान शंकर धूपड़ से कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के दौरान स्कूल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था इस तरह व्यवस्थित ढंग से की जाएगी कि वाहनों से जाम की स्थिति न बनें।
जिला प्रधान श्री धूपड़ ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में शामिल होने वाले प्रत्येक संगठन व पार्टी पदाधिकारियों को पहचान दिए जाएंगे। बैठक में शाामिल होने वालों की सूची पहले ही तैयार की जा चुकी है, उनके अलावा मुख्य सभागार में अन्य किसी व्यक्ति का प्रवेश नहीं होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल के पास में मीडिया कक्ष बनाया जाएगा, जहां पर पत्रकार व छायाकारों के लिए बैठने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक क आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस दौरान एसडीएम संदीप अग्रवाल, युवा आयोग के चेयरमैन मुकेश गौड़, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार,जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान, रमेश लालावस, नरेश कुड़ल, संजय शर्मा, राजकुमार, जिला मीडिया प्रभारी रोहतास चौहान, राजकुमार, अभिनव दुरेजा व सुनील के अलावा बिजली के एसई रणबीर सिंह, जिला सीआईडी प्रभारी सुनील कुमार व प्राचार्य डॉ. विक्रम परमार के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे थे।