मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया एम3एम फाउंडेशन की ‘नींव से शिखर तक’ पहल का फ्लैग ऑफ : प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों पर हरियाणा की 11 बेटियाँ बनेंगी पर्वतारोही
कुरुक्षेत्र: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों की प्रेरणादायक सेवा के उपलक्ष्य में एम3एम फाउंडेशन ने एक ऐतिहासिक पहल की है। फाउंडेशन ने हरियाणा की आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आने वाली 11 बेटियों को निःशुल्क पर्वतारोहण प्रशिक्षण का अवसर देकर उनके सपनों को पंख दिए हैं। इन बालिकाओं का चयन 200 से अधिक आवेदनों में से किया गया। यह सभी प्रतिभाशाली बेटियाँ अब अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलायड स्पोर्ट्स, मनाली में 1 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक चलने वाले 26 दिवसीय बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स में भाग लेंगी। इस विशेष कार्यक्रम को ‘नींव से शिखर तक’ नाम दिया गया है। इसका उद्देश्य है – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों को पर्वतारोहण जैसी चुनौतीपूर्ण विधा में प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर, सशक्त और प्रेरणास्रोत बनाना। यह कार्यक्रम एम3एम फाउंडेशन द्वारा हर दो साल में चार बैचों के माध्यम से आयोजित किया जाएगा, और उनमें से 5 चयनित बेटियों को माउंट एवेरेस्ट ट्रैकिंग का सुनहरा अवसर भी प्रदान किया जाएगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज कुरुक्षेत्र से इन बेटियों को ‘फ्लैग ऑफ’ कर उनके हौसले को सलाम किया और उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर एम3एम फाउंडेशन के अध्यक्ष ऐश्वर्या महाजन और फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. पायल कनोडिया भी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर डॉ. पायल कनोडिया ने कहा कि “एम3एम फाउंडेशन यह मानती है कि अगर अवसर मिले तो कोई भी बच्चा अपनी सीमाओं को पार कर सकता है। ‘नींव से शिखर तक’ सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व और सपनों को साकार करने का माध्यम है।” यह पहल प्रधानमंत्री के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘कौशल भारत’ जैसे अभियानों को सशक्त करती है। यह सामाजिक उत्तरदायित्व का एक जीवंत उदाहरण है, जिससे न केवल बेटियाँ आगे बढ़ेंगी, बल्कि देश को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी।