मुख्यमंत्री ने किया पौधरोपण
करनाल । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को कहा, पौधरोपण से प्रधानमंत्री के जल शक्ति अभियान और पर्यावरण सरंक्षण को बल मिलेगा। उन्होंने यह बात कर्ण पार्क में कारगिल के शहीदों की स्मृति में निफा के तत्वावधान में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में कही। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर त्रिवेणी का पौधा रोपा। उन्होंने कहा कि मंगलवार को कुरुक्षेत्र से राज्यस्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम शुरू हो रहा है।