मुख्यमंत्री ने की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची से मुलाकात, परिवार को देंगे दस लाख रुपये की मदद
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को सफदरजंग अस्पताल में छह साल की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची और उसके परिवार से मुलाकात की। अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित के परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया और कोर्ट में मजबूत सरकारी वकील देने की बात कहीं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी, जो दूसरों के लिए उदाहरण बन सके। उन्होंने कहा कि जब बच्ची आई थी तब उसकी हालत ज्यादा खराब थी लेकिन अब उसका ऑपरेशन हो गया है और हालत स्थिर है। डॉक्टर्स बच्ची का ख्याल रख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके पिताजी बेलदारी का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इस किस्म की वारदात लगातार हो रही है। केजरवाल ने केंद्र सरकार से कठोर कदम उठाने की अपील करते हुए कहा कि अपराध को रोकने के लिए दिल्ली सरकार हर तरह से केंद्र सरकार का सहयोग करेगी।
उल्लेखनीय है कि द्वारका के सेक्टर-23 में छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार दोपहर की है। बच्ची सड़क किनारे झाड़ियों से मिली। पहले उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।