मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वीडियो कांन्फ्रेस के माध्यम से की चिरायु हरियाणा व पीपीपी कार्यक्रम की समीक्षा

-डी सी नरेश नरवाल ने सीएम की वीसी उपरांत अधिकारियों को दिए

-सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीपीपी व चिरायु हरियाणा का लाभ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचाएं अधिकारी- बोले डी सी

भिवानी। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वीरवार को वीडियो कांफ्रें स के माध्यम से परिवार पहचान पत्र और चिरायु हरियाणा योजना के क्रियान्वयन की प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा की। डी सी नरेश नरवाल ने जिले की प्रगति रिपोर्ट रखते हुए अब तक इन योजनाओं पर हुए कार्य की प्रगति की जानकारी दी। सीएम की वी सी उपरांत डी सी नरेश नरवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र और चिरायु हरियाणा हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसलिए सभी अधिकारी इन योजनाओं का लाभ अंतिम पात्र व्यक्ति तक पंहुचाना सनिश्चित करें। परिवार पहचान पत्र के डेटा वेरिफाई तय समय सीमा में करें ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं में लाभ लेने में देरी न हो।

डीसी ने कहा कि संबंधित एसडीएम अपने -अपने उपमंडल में यह सुनिश्चित करें कि परिवार पहचान पत्र के डेटा शुद्घिकरण को लेकर मिल शिकायतों का निवारण पारदर्शी तरीके से तय समय पूरा हो। बैठक में इसके लिए फील्ड में जाकर भी पीपीपी का डेटा चेक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। डीसी श्री नरवाल ने कहा कि चिरायु हरियाणा योजना के तहत जिले में 65 प्रतिशत से अधिक कार्ड बनाए जा चुके हैं। बकाया लाभार्थियों के कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि सीएससी सेंटर, स्वयं आनलाइन, आशा वर्कर, आयुष्मान मित्र और नागरिक अस्पताल द्वारा इस कार्य के लिए मोबाइल यूनिट के द्वारा चिरायु कार्ड का पंजीकरण किया जा रहा है। कार्ड बनाने का कार्य निशुल्क है। डीसी ने बैठक में अंत्योदय सरल केंद्र व सरल केंद्रों पर विशेष कांउटर बनाने के निर्देश एसडीएम को दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरल केंद्र पर आमजन की सुविधा ,पूछताछ व मदद के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित करें। इसमें परिवार पहचान पत्र में शुद्घिकरण, चिरायु कार्ड बनाने की विशेष सुविधा हो। डी सी ने इस उपरांत राजस्व अधिकारियों को चकबंदी कार्य को भी समयबद्घ तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम भिवानी संदीप अग्रवाल, एसडीएम लोहारू दीपक बाबूलाल कारवां, एसडीएम सिवानी सुरेश दलाल, जिला परिषद सीईओ मनोज दलाल, सीटीएम हरबीर सिंह, सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रविंद्र दलाल, डीआईओ पंकज बजाज, डीएसडब्ल्यूओ सरफराज खान, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक केके गोयल, रोजगार अधिकारी डॉ. कविता दलाल, परिवार पहचान पत्र प्रबंधक हिमांशु त्यागी, आधार कार्ड प्रबंधक भिवानी संजय कमरा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.