मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला को दी 1088 लाख विभिन्न विकास परियोजनाओं की दी सौगात-

वीडियों कॉन्फे्रंस के माध्यम से करनाल से किया विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ

डीआरडीए हॉल में आयोजित कार्यक्रम को विधायक बिशम्बर बाल्मिकी तथा आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल ने किया संबोधित

सरकार बिना भेदभाव से सभी वर्गों के हित में कर रही है कार्य- विधायक बिशम्बर बाल्मिकी

भिवानी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल के डॉ. मंगलसेन सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम से प्रदेशभर में 2038 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली करीब 175 विकास परियोजनाओं का उद्धाटन व शिलान्यास किया तथा प्रदेशभर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों को वीडियों कॉन्फेंस के माध्यम से संबोधित किया। भिवानी के डीआरडीए हॉल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिला बवानी खेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिशम्बर बाल्मिकी, जिला भिवानी के प्रशासनिक सचिव तथा आयुक्त एवं सचिव हरियाणा सरकार व अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला की चार परियोंजनाओं का उद्धाटन व शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर करनाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा देश का पहला प्रदेश बनने जा रहा है जहां लोगों को म्हारा गाम जगमग ग्राम योजना के तहत 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार पौने तीन करोड़ लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, सडक़, ग्रामीण तथा शहरी विकास आदि मूल-भूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्घ है। सरकार द्वारा भ्रष्टïाचार मुक्त सुशासन, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पूर्ण पारदर्शिता बरती जा रही है। देश व प्रदेश के विकास के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा आधारभूत ढ़ाचा विकसीत किया जा रहा है। इसलिए आज विदेशी निवेशकों के लिए हरियाणा पहली पसंद बन गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जनहित व देशहित में क्रियान्वित की गई विभिन्न विकास परियोजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कोरोना वायरस महामारी की वजह से प्रदेश में कई बार हजारों करोड़ रूपये की लागत से सकड़ों परियोजनाओं का शुभारम्भ भी वीडियों कॉन्फे्रंस के माध्यम से किया जा चुका है।
बवानी खेड़ा के विधायक बिशम्बर बाल्मिकी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को मूल-भूत सुविधाएं प्रदान कर बिना भेद-भाव के विकास कार्य करवाएं जा रहे है। सरकार ने किसान, गरीब व मजदूर आदि के हित में अनेक ऐतिहासिक फैसलें लिए है जिससे सभी वर्गों को फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है। सरकार का प्रयास है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने बवानीखेड़ा में करोड़ों रूपये की लागत से हैडकेवार सभागार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन तथा फायर ब्रिगेड आदि का निर्माण करवाए जाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और कहा कि इसके अलावा बवानी खेड़ा विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़ निर्माण व ग्रामीण विकास आदि पर भी करोड़ों रूपये की राशि खर्च की गई है। विधायक ने कहा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास तथा सबका विश्वास की भावना से कार्य कर रही है। उन्होंने प्रेमनगर गांव की जल निकासी व्यवस्था के लिए साढ़े नौ करोड़ रूपये की बड़ी परियोजना का शिलान्यास करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि गांव के विकास के लिए यह परियोजना मील का पत्थर साबित होगी। इस परियोजना से गांव में बरसाती और गंदे पानी की निकासी की सही व्यवस्था बनेगी। इस परियोजना के तहत गांव को छ: जोन में बाँटा गया है। गांव के सभी तालाबों पर पानी निकासी के लिए सोलर पंप के साथ-साथ बिजली से भी जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि प्रेमनगर की भौतिक बनावट कटोरा की तरह होने के कारण बरसात का पानी गांव में भर जाता है। परियोजना के शुरू होने से इस पानी को लिफ्ट करके ऑपन नाले तथा भूमिगत पाईप लाईन द्वारा एलिवेटिढ ड्रेन के माध्यम से घघर ड्रेन में डाला जाएगा।
हरियाणा सरकार के आयुक्त एवं सचिव तथा जिला भिवानी के प्रशासनिक सचिव पंकज अग्रवाल ने कहा कि अधिकारी सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से करें ताकि जरूरतमंद परिवारों व व्यक्तियों को फायदा मिल सके। सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य करके हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं लागू कर रही है। श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि वृद्घावस्था पैंशन आदि अनेक योजनाओं के लिए लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं बल्कि समयबद्घ व नियमानुसार उन्हें इन योजनाओं को फायदा घर बैठे ही मिल रहा है। सरकार ने सेवा का अधिकार नियम बनाकर निर्धारित समयावधी में सेवाओं का लाभ दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को ऑनलाईन करके तथा डीबीटी के माध्यम से छात्रवृति, सब्सिडी आदि सीधे लाभार्थी के खाते में डालकर इन सभी योजनाओं में पारदर्शिता लाई है।
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित विधायक विश्मबर बाल्मिकी व आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल का स्वागत करते हुए जिला की विभिन्न विकास परियोजनाओं से अवगत करवाया और आयुक्त एवं सचिव को विश्वास दिलाया कि सरकार की सभी विकास परियोजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूरा करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.