मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला को देंगे कई बड़ी सौगातें-कुलभूषण गोयल

पंचकूला । रविवार 10 अप्रैल को खेल स्टेडियम सेक्टर 3 में होने वाली जन विकास रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला को कई बड़ी सौगातें दे आ रहे हैं। लोग मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचें और पंचकूला के लिए होने वाली घोषणाओं के साक्षी बनें। यह बात पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने अग्रवाल समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कहीं। कुलभूषण गोयल ने समाज के प्रतिनिधियों से अपील की कि वह रैली में जरुर पहुंचें, क्योंकि पंचकूला के विकास में सभी के योगदान की जरुरत है। महाराजा अग्रसैन वेल्फेर ट्रस्ट के जगमोहन गर्ग सहित अन्य प्रतिनिधि महापौर से मिले और उनका महेशपुर एजुकेशन सेंटर को खुलवाने में मदद करने के लिए आभार व्यक्त किया। सुबह ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने शाल ओढ़ाकर महापौर को सम्मानित किया गया। कुलभूषण गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पंचकूला के प्रति विशेष लगाव है और उनकी ओर से पंचकूला के विकास के लिए फंड्स की कोई कमी नहीं आने दी जा रही। करोड़ों रुपये के फंड जल्द ही नगर निगम के पास और आने वाले हैं। जिससे पंचकूला में कई नए प्रोजेक्ट्स शुरु करने में मदद मिलेगी। महापौर ने बताया कि सेक्टर 19 रेलवे अंडरब्रिज का उद्घाटन, सेक्टर 10 के सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन जैसे मुख्य कामों को भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 10 अप्रैल को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की उपस्थिति में शुभारंभ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.