मुख्यमंत्री 16 नवंबर को 1010.60 करोड़ रुपये की जाइका कृषि परियोजना के चरण-2 का शुभारंभ करेंगे
शिमला । मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जाइका) के सहयोग से कार्यान्वित की जाने वाली 1010.60 करोड़ रुपये की हिमाचल प्रदेश फसल विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना के दूसरे चरण को धर्मशाला में 16 नवम्बर, 2021 को किसानों को समर्पित करेंगे। जायका-इंडिया के प्रतिनिधि साईतो मितसुनोरी भी अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए सचिव कृषि डॉ. अजय कुमार शर्मा ने आज यहां बताया कि जाइका सहायता प्राप्त फसल विविधिकरण परियोजना के दूसरे चरण को राज्य के सभी 12 जिलों में लागू किया जाएगा। इस परियोजना के चरण एक में किसान परिवारों की सामाजिक-आर्थिक समृद्धि के लिए माॅडल तैयार किया गया है।