मुख्य सचिव ने किया मलेशिया के उच्चायुक्त को ग्लोबल इंवेस्टर मीट के लिए आमंत्रित

शिमला l मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल ने अपनी दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के दौरान मलेशिया के उच्च आयुक्त डॉ. डाटो’ हिदायत अब्दुल हमीद के साथ बैठक की तथा उन्हें धर्मशाला में होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर मीट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्य सचिव ने मलेशिया के दूतावास से मलेशिया की प्रमुख कम्पनियों से हिमाचल में निवेश करने के लिए  प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार मलेशिया के साथ निवेश सांझेदारी के लिए हाइड्रो-इलैक्ट्रिसिटी, ऊर्जा, बागवानी, खाद्य प्रसंस्कार, पर्यटन, स्वास्थ्य देखभाल व वेेलनेस सैंटर, शहरी विकास व आवास, आईटी व इलैक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्यूटिकलस आदि क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश द्वारा मलेशिया में एक रोड शो करने पर भी विचार किया जा रहा है। मलेशिया के उच्चायुक्त ने इन्वेस्टर मीट में आमंत्रण के लिए आभार मुख्य सचिव का आभार व्यक्त किया और सीआईआई और चैम्बर ऑफ बिजनेस के सहयोग से रोड शो करने के लिए विचार का स्वागत किया। मलेशिया की अधिकांश जनसंख्या बौद्ध धर्म से सम्बन्ध रखती है तथा साहसिक खेलों में उनकी विशेष रूचि   हे। उन्होंने उम्मीद जताई कि बौद्ध पर्यटक सर्किट तथा साहसिक पर्यटन मलेशिया और हिमाचल प्रदेश के लोगों की एक जैसी रूचियां हैं। इस अवसर पर मुख्य सचिव के साथ प्रधान आवासीय आयुक्त संजय कुंडू, सीआईआई के निदेशक अमिताभ श्रीवास्तव भी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.